कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र स्थित ओम एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी में डॉग को रोटी डालने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। इस दौरान एक महिला और उसके पति के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। महिला को थप्पड़ भी मारा गया। पूरा घटनाक्रम सोसाइटी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है।
पीड़िता ने दी शिकायत-
पीड़िता नेहा सिंघल ने 13 जुलाई को अनंतपुरा थाने में रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई की शाम सोसाइटी की महिलाएं घूम रही थीं। तभी सोसाइटी निवासी महेश मित्तल और उनके बेटे डब्लू मित्तल आए और डॉग को रोटी डालने की बात को लेकर बदतमीजी करने लगे।
पति के साथ भी मारपीट-
नेहा ने बताया कि जब उनके पति पहुंचे और कार से उतरे, तो महेश मित्तल और डब्लू मित्तल ने उन्हें गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पर महिला के साथ भी हाथापाई की गई।
मोबाइल तोड़ा, दी धमकी-
पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने उनका मोबाइल भी तोड़ दिया और धमकाया कि पुलिस में शिकायत की तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। कुछ देर बाद सुरेश मित्तल, विकास मित्तल और एक बाहरी युवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी रिपोर्ट दर्ज न करवाने की धमकी दी।
समिति ने भी की शिकायत-
ओम एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी की ओर से भी अनंतपुरा थाने में इस घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
पुलिस का बयान-
डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोटा न्यूज: अवैध मेहंदी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 लीटर हानिकारक केमिकल जब्त
राजस्थान न्यूज: कोटा में नाबालिग से 4 दिन तक गैंगरेप, सहेली का भाई शामिल