केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार को जोधपुर में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स जोधपुर में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह 11:52 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
मूल रूप से पाली जिले के जीवंद कला निवासी दाऊलाल वैष्णव लंबे समय से जोधपुर में रह रहे थे और एक वकील व कर सलाहकार के रूप में कार्यरत रहे। साथ ही वे अपने गांव के सरपंच रह चुके थे और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे।
उनका घर जोधपुर की महावीर कॉलोनी में है। उनके निधन की सूचना मिलते ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह जोधपुर पहुंचे और एम्स में काफी देर तक पिता के साथ समय बिताया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनके फेफड़े काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो चुके थे।
दोपहर बाद सिवांची गेट श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसमें परिवार, रिश्तेदारों के साथ कई राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। परिवार में उनकी पत्नी सरस्वती वैष्णव, बड़े पुत्र अश्विनी वैष्णव और छोटे पुत्र आनंद वैष्णव हैं।