कोटा न्यूज: शहर में चल रही एक अवैध मेहंदी कोण निर्माण इकाई का पर्दाफाश हुआ है। औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। फैक्ट्री में बिना अनुमति के वर्षों से मेहंदी के कोण तैयार किए जा रहे थे
बिना लाइसेंस चल रही थी मेहंदी कोण निर्माण इकाई
जिनमें त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले प्रतिबंधित रसायन का उपयोग किया जा रहा था। सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र गर्ग ने बताया कि फैक्ट्री का संचालन अब्दुल रहीम अंसारी नामक व्यक्ति कर रहा था जो पिछले तीन वर्षों से यह कार्य कर रहा था।
फैक्ट्री में सजनी और सुनरी नाम के दो ब्रांड के मेहंदी कोण बनाए जा रहे थे। सजनी ब्रांड पर सोजत पाली का पता अंकित था जबकि सुनरी ब्रांड पर कोई पता नहीं था जिससे उपभोक्ताओं को भ्रमित किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान टीम ने फैक्ट्री से करीब 10 लीटर प्रतिबंधित रसायन, निर्माण उपकरण, तैयार मेहंदी कोण और कच्चा माल जब्त किया।
जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
तीन साल से चल रहा था अवैध कारोबार
ये केमिकल त्वचा को आकर्षक रंग देने के लिए मिलाए जाते हैं लेकिन इनसे स्किन एलर्जी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। मौके से दोनों ब्रांड के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। छापेमारी में औषधि निरीक्षक दिनेश कुमावत, ओमप्रकाश चौधरी और योगेश कुमार शामिल रहे। कार्रवाई शाम सात बजे तक चली।
फैक्ट्री संचालक पर तीन साल पहले भी इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है।
अलवर में बेटी को बचाने दौड़े पिता की करंट से मौत, बेटी की हालत नाजुक
कोटा में बिजली कटौती का शेड्यूल जारी, कई कॉलोनियों में रहेगी सप्लाई बंद
भरतपुर के रूपबास में जगन्नाथजी की भव्य शोभायात्रा, जानकी विदाई के बाद इंद्र विमान से रवाना
[…] कोटा न्यूज: अवैध मेहंदी फैक्ट्री का भं… […]