Thursday, July 24, 2025
Homeराजस्थानकोटा न्यूज: जन्मदिन की खुशियां बनी मातम, हादसे में युवक की जान...

कोटा न्यूज: जन्मदिन की खुशियां बनी मातम, हादसे में युवक की जान गई

कोटा न्यूज: बारां जिले के अटरू क्षेत्र में जन्मदिन पार्टी की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब पार्टी के बाद घर लौट रहे एक युवक की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर सड़क पर बैठे मवेशी से हो गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सड़क पर बैठे मवेशी से टकराई बाइक

जानकारी के अनुसार, अटरू निवासी गोविंद प्रजापति अपने बड़े भाई कमल प्रजापति का जन्मदिन मनाकर अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से मार्केट की ओर निकला था। रात करीब 10.20 बजे के आसपास तेज रफ्तार से चल रही उनकी बाइक बीच सड़क पर बैठे एक मवेशी से जा टकराई।

युवक को आई गंभीर चोट

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे बैठा गोविंद उछलकर सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गहरी चोट आई। परिजन उसे तुरंत बारां जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

बताया गया कि युवक को वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन इलाज के बावजूद सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

कोटा में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग में तनाव की आशंका

जयपुर न्यूज: कला-संस्कृति से जुड़ा फिल्मी शूट; अनन्या पहुंचीं मंदिर, कार्तिक ने सीएम से की चर्चा

जयपुर: युवक रास्ते से उठा ले गया, नाबालिग से जबरन संबंध बनाए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!