कोटा न्यूज: राजस्थान में न्यायिक कर्मचारियों ने कैडर-पुनर्गठन की मांग को लेकर अपना आंदोलन जारी रखा है। कोटा में मंगलवार को भी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए विरोध दर्ज कराया। यह प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन जारी रहा।
सरकार की अनदेखी से नाराज़ कर्मचारी
घटना के अनुसार, कोटा जिला न्यायालय से जुड़े न्यायिक कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। बड़ी संख्या में कर्मचारी इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए और सरकार के प्रति असंतोष जताया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। कोटा न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र राय जैन ने बताया कि प्रदेश स्तर पर जयपुर में पदाधिकारी भूख हड़ताल पर हैं
भूख हड़ताल की चेतावनी
परंतु अब तक सरकार ने वार्ता की पहल नहीं की है। सरकार ने बातचीत के लिए 25 जुलाई की तारीख दी है लेकिन कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार सिर्फ समय बर्बाद कर रही है और उनका मनोबल गिराने की कोशिश कर रही है। कार्रवाई के अभाव में कर्मचारियों ने चेतावनी दी है
कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो कोटा में भी भूख हड़ताल की जाएगी। दो वर्षों से मंत्रालयिक व स्टेनोग्राफर कैडर के पुनर्गठन की मांग लटकी हुई है।
कर्मचारियों ने सरकार से जल्द सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है।
कोटा में महिला की अचानक मौत, रात को हुई थी उल्टियां और पेट दर्द
अलवर: किराने की दुकान में लगी आग, 6 लाख का भारी नुकसान
बीकानेर में कोलायत के खेत में पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग का शव, 6 दिन से थे लापता
[…] कोटा न्यूज: संगीतमय सुंदरकांड के साथ व… […]