कोटा के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के वफ्फ नगर इलाके में बीती रात बदमाशों की फायरिंग से दहशत फैल गई। देर रात करीब 1 बजे चार से पांच बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमले में युवक इरशाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल इरशाद ने बताया कि वह जैसे ही घर से बाहर निकला, तभी अल्फेज, शाहरुख, सलमान और भाया नाम के बदमाश दो गाड़ियों पर सवार होकर आए और उस पर करीब 7 फायर किए। इनमें से दो गोलियां उसे लगीं, जबकि बाकी गोलियां मकान की दीवार और कांच पर जा लगीं।
इरशाद का आरोप है कि इन बदमाशों से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। इससे पहले भी उन लोगों ने उस पर चाकू से हमला किया था और आठ दिन पहले उसके छोटे भाई के साथ मारपीट की थी। उसने कई बार थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इरशाद ने बताया कि ये बदमाश खुलेआम इलाके में सट्टा और गुंडागर्दी करते हैं। दो बाइक पर घूमते हुए गाड़ी से ही फायरिंग करते हुए निकल जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी बदमाश अल्फेज की पिस्टल लहराते और हवा में फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो चुका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और विभिन्न इलाकों में दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जांच जारी है, इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कोटा न्यूज: जन्मदिन की खुशियां बनी मातम, हादसे में युवक की जान गई
कोटा न्यूज: अवैध मेहंदी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 लीटर हानिकारक केमिकल जब्त