कोटा न्यूज: शहर के कंसुआं इलाके में एक 16 साल के छात्र की दिल की दुर्लभ बीमारी के चलते मौत हो गई। लड़का पिछले ढाई साल से हार्ट संबंधी परेशानी से जूझ रहा था। जब परिवार ने उसे कोचिंग जाने के लिए उठाया, तो वह बेहोश मिला। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीन दिन से बिगड़ रही थी तबीयत
मृतक छात्र सोनू वैष्णव नौवीं कक्षा में पढ़ता था और अपने माता-पिता के साथ कंसुआं मुक्ति धाम के पास रहता था। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को उसने अपने पिता को बताया था कि उसका दिल तेजी से धड़क रहा है।
पिता प्रेम कंवल वैष्णव उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के बाद हालत सामान्य बताई गई और उसे घर ले आया गया। जब वह सोया हुआ था तो परिवार ने उसे कोचिंग के लिए जगाया, लेकिन वह नहीं उठा। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।
पुलिस के बताया की, छात्र को हृदय की झिल्ली मोटी होने की गंभीर बीमारी थी जो बहुत कम लोगों में पाई जाती है। इलाज काफी महंगा था और परिवार पहले भी उसे कई बार अस्पताल ले जा चुका था।
परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया है। सोनू अपने दो भाई-बहनों में सबसे छोटा था।
बीकानेर में कोलायत के खेत में पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग का शव, 6 दिन से थे लापता
अलवर: किराने की दुकान में लगी आग, 6 लाख का भारी नुकसान
जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे जाम, युवक की बेरहमी से हत्या — सीने में 14 से ज्यादा बार चाकू घोंपा