कोटा जिले के कनवास थाना क्षेत्र के गरडा नलोदी गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में लाठी और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें महिलाओं सहित 8-9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, गांव के बंजारा समाज के दो परिवारों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को यह विवाद अचानक झगड़े में तब्दील हो गया। राम सिंह नामक व्यक्ति ने बताया कि उनके बड़े भाई ने गजनी बाई से 5 बीघा जमीन खरीदी थी लेकिन गजनी बाई के परिजन उसमें से कुछ जमीन पर कब्जा करना चाहते थे।
इसी को लेकर खेत पर बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई।
राम सिंह ने आरोप लगाया कि गंगाराम और उसके परिवार के लोगों ने लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें जयसिंह, बतूल बाई, बबलू और उन्हें चोटें आईं। दूसरी ओर, मनोज बंजारा ने बताया कि विवाद उनके चाचा गंगाराम की 4 बीघा जमीन को लेकर हुआ।
उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग उनके घर आकर चाचा, चाची, पत्नी, छोटे भाई और बेटी पर हमला कर गए। इसमें लीला बाई, हेमराज, नैनी बाई और सीमा घायल हुए हैं। कनवास थाना SHO श्यामाराम विश्नोई ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना जमीन विवाद था।
पुलिस ने पहले ही दोनों पक्षों के 9 लोगों को पाबंद किया था ताकि कोई झगड़ा न हो। लेकिन इसके बावजूद झगड़ा हो गया। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोटा में पारिवारिक तनाव से परेशान 18 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
कोटा न्यूज: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों की चोरी, दो आरोपी गिरफ़्तार
अजमेर में दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, मॉडिफाई कर खुद चलाते थे गाड़ियाँ
[…] […]