कोटा न्यूज: शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में गर्भवती महिला की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय वह नहाकर कपड़े सुखा रही थी। इसी दौरान तार में अचानक करंट दौड़ गया। महिला को बचाने के प्रयास में उसका पति भी करंट की चपेट में आ गया, हालांकि वह बाल-बाल बच गया।
तार में आया करंट
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान प्रिया के रूप में हुई है। वह सुबह स्नान के बाद घर में लगे तार पर कपड़े सुखा रही थी तभी करंट की चपेट में आ गई। चीख-पुकार सुनकर पति योगेंद्र दौड़कर मौके पर पहुंचा और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी करंट का झटका लगा।
दोनों को परिजन तुरंत एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला 8 महीने की गर्भवती थी और उसकी शादी को महज एक साल ही हुआ था। घटना की सूचना एमबीएस हॉस्पिटल की पुलिस चौकी से कुन्हाड़ी थाना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंचे एएसआई धनराज ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह हादसा करंट लगने से हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जयपुर पुलिस ने फर्जी OSD बनकर युवती से ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा।
जयपुर में शिक्षक भर्ती घोटाला, पेपर लीक कर बने प्राध्यापक, चार गिरफ्तार
बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा; दो नर्सिंग छात्र और एक राहगीर की मौत