Monday, July 28, 2025
Homeक्राइमकोटा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 22 किलो डोडा चूरा के...

कोटा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 22 किलो डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोटा के भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रंगपुर पुलिया पर गश्त के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 किलो 892 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है।

भीमगंज मंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन में शहरभर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रंगपुर पुलिया पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके बैग से भारी मात्रा में डोडा चूरा मिला।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हड़मत सिंह उर्फ लाल सिंह और जसपाल सिंह के रूप में हुई है, जो झालावाड़ जिले के गुराड़िया गांव के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों से पूछताछ कर यह जानकारी जुटाई जा रही है कि ये मादक पदार्थ कहां से लाए गए और किन लोगों को सप्लाई किए जाने थे। पूरे मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जिसमें भीमगंज मंडी थाना पुलिस के निरीक्षक रामकिशन गोदारा, उप निरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल शिवकुमार, मुकेश, प्रवीण, हेमंत और विनोद शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई को नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

कोटा न्यूज: अवैध मेहंदी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 लीटर हानिकारक केमिकल जब्त

कोटा न्यूज: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों की चोरी, दो आरोपी गिरफ़्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!