कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के हनुवंतखेड़ा मोहल्ले में तड़के सांप के डसने से 10 साल की वंशिका सुमन की मौत हो गई।
पूरा मामला क्या था
गणेश नगर निवासी वंशिका गर्मी की छुट्टियां बिताने नाना-नानी के घर आई हुई थी। परिवार वालों ने कमरे के कोने में सांप देखा और शोर मचाया, मगर तब तक वह बच्ची को डस चुका था।
सुबह चाय पीते समय वंशिका के हाथ-पांव कांपने लगे, उल्टी हुई और वह बेहोश हो गई। घरवाले तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे जेके लोन अस्पताल रेफर किया गया, पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर एमबीएस पुलिस चौकी पहुंची शव को एमबीएस हॉस्पिटल भिजवाकर पोस्ट-मार्टम कराया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इलाके के लोगों को सर्पदंश से सावधान रहने की अपील की है और वन विभाग को सांप पकड़ने के लिए सूचित किया है।
अजमेर में इंस्टाग्राम दोस्त ने किया दुष्कर्म, 4 साल तक ब्लैकमेल
अजमेर में 89 मिमी बारिश, सड़कों पर जलभराव, 5 दिन और बरसने का अलर्ट
बीकानेर में सूने घर में चोरी, चोर लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार