कोटा के सुकेत कस्बे में स्थित कोटा स्टोन की एक फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा सामने आया है। फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला पत्थर काटने की मशीन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 15 जुलाई की शाम की है। मृतका फैक्ट्री में काम खत्म करने के बाद हाथ-मुंह धोने जा रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और पास ही चल रही मशीन में उसकी साड़ी उलझ गई। इस हादसे में महिला को सिर में गंभीर चोटें आईं।
परिजनों ने तुरंत महिला को कोटा के एक निजी संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां नौ दिनों तक इलाज चला और ऑपरेशन भी किया गया। इसके बाद हालत में सुधार न होने पर महिला को कोटा के सरकारी एमबीएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका के बेटे राहुल ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि संजीवनी हॉस्पिटल में गलत तरीके से ऑपरेशन किया गया, जिससे उनकी मां की हालत और बिगड़ गई।
सूचना मिलते ही सुकेत थाना पुलिस ने एमबीएस हॉस्पिटल के पोस्टमॉर्टम रूम में शव को शिफ्ट करवाया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
बताया गया कि मृतका अपने बेटे और अन्य परिजनों के साथ फैक्ट्री परिसर में ही रहती थी और वहीं काम भी करती थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोटा न्यूज: जन्मदिन की खुशियां बनी मातम, हादसे में युवक की जान गई
कोटा न्यूज: अवैध मेहंदी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 लीटर हानिकारक केमिकल जब्त