कोटा ग्रामीण क्षेत्र के बुढ़ादित इलाके में रविवार सुबह 5 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक मिनी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दस से अधिक लोग घायल हो गए।
तेज रफ्तार मिनी बस ने पीछे से -मारा टक्कर
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के अनुसार, चंबल पुल के पास ट्रक खड़ा था, जिसे मिनी बस (ट्रैवलर) ने तेज गति से पीछे से टक्कर मार दी। प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि मिनी बस की रफ्तार अत्यधिक तेज थी। जिससे हादसा इतना गंभीर हुआ।
मृतकों की पहचान और घटना की पृष्ठभूमि-
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुरेश सोनी, गीता सोनी और अनिल सोनी के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। यह परिवार इंदौर (मध्य प्रदेश) से करौली (राजस्थान) गोद भराई के कार्यक्रम में शामिल होकर रविवार को वापस इंदौर लौट रहा था।
घायलों का कोटा एमबीएस अस्पताल में उपचार-
घटना की सूचना मिलते ही बुढ़ादित पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक घायलों की संख्या दस से अधिक है। जिनका उपचार जारी है। मृतकों के शव भी एमबीएस अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाए गए हैं।
पुलिस जांच और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा-
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना की वजह से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित रहा। पुलिस अधिकारियों ने जनता से सावधानी बरतने और गति सीमा का पालन करने की अपील की है ताकि ऐसे हादसे दोबारान हों।
कोटा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली बाइक सवार युवक की जान, एक गंभीर घायल