कोटा के तलवंडी क्षेत्र में स्थित शीला चौधरी रोड पर शराब की दुकान के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। स्थानीय निवासियों ने संत समाज के नेतृत्व में दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।
शराब दुकान के खिलाफ संतों के साथ प्रदर्शन
सोमवार सुबह 11.00 बजे से दर्जनों स्थानीय नागरिक संतों के साथ मिलकर शराब दुकान के बाहर धरने पर बैठ गए। महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती ने कहा कि इस इलाके में मंदिर, स्कूल, कोचिंग संस्थान और अस्पताल जैसी संवेदनशील जगहें मौजूद हैं।
महिलाओं की सुरक्षा और धार्मिक माहौल पर सवाल
ऐसे स्थान पर शराब दुकान का संचालन सामाजिक मर्यादा के खिलाफ है और इससे महिलाओं और युवतियों की आवाजाही में परेशानी हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे कई बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि शराबी यहां बैठकर खुलेआम शराब पीते हैं जिससे झगड़े और अराजकता आम बात हो गई है।
कांग्रेस नेत्री राखी गौतम ने कहा कि वे एक महीने से प्रशासन के चक्कर लगा रहीं हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने भी माना कि दुकान को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है और विरोध के चलते दुकान को हटाया गया था लेकिन उसे अभी तक स्थायी रूप से बंद नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस विषय में वे अधिकारियों से बात करेंगे।
इस विरोध में वीएचपी के श्रीनाथ मित्तल, राधा वल्लभ शर्मा, गिर्राज गौतम सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और धार्मिक नेता शामिल रहे।
जयपुर: परिचित ने किया विश्वास का गलत फायदा, अकेली युवती से जबरदस्ती
अलवर: छोटी उम्र, बड़ा मुकाम – आयुषी ने गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास
अलवर में NET एग्जाम के दौरान हंगामा, कंप्यूटर बंद, सर्वर डाउन, पुलिस बुलानी पड़ी