Monday, July 28, 2025
Homeराजस्थानकोटा रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, प्रतियोगी छात्र की ट्रेन से कटकर...

कोटा रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, प्रतियोगी छात्र की ट्रेन से कटकर मौत

कोटा रेलवे स्टेशन पर देर रात एक दर्दनाक हादसे में रतलाम से लौट रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बूंदी जिले के छतरपुरा निवासी अनिल कुमावत के रूप में हुई है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और निजी कार्य से रतलाम गया हुआ था।

घटना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से आगे गुडला स्टेशन की ओर की है, जहां युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला। रात करीब 12:30 बजे स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एमबीएस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हेड कांस्टेबल डालचंद ने बताया कि अनिल रतलाम से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से कोटा लौट रहा था। ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा हुआ या कुछ और कारण थे, इसकी जांच की जा रही है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सौंप दिया गया है।

परिजनों ने युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए गहराई से जांच की मांग की है। फिलहाल जीआरपी द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कोटा न्यूज: जन्मदिन की खुशियां बनी मातम, हादसे में युवक की जान गई

कोटा न्यूज: संगीतमय सुंदरकांड के साथ विरोध, पांचवें दिन भी न्यायिक कार्य ठप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!