खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में सीसी इंटरलॉक सड़क निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
गांव की कुछ महिलाओं ने निर्माण कार्य का विरोध करते हुए जेसीबी मशीन के आगे लेटकर काम रुकवा दिया। मामला अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है, जहां महिलाओं के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, पंचायत समिति पलसाना की ओर से गांव में पानी की टंकी से बन्नाराम के मकान होते हुए यशोदान मेघवाल के घर तक इंटरलॉक सड़क बनाई जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य की दिशा और चौड़ाई से उनके मकानों की दीवारें और निजी संरचनाएं प्रभावित हो रही हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया।
सोमवार देर शाम जब जेसीबी मशीन के साथ काम फिर शुरू हुआ तो चावली देवी, मीरा देवी, संतरा देवी, विमला देवी और रुकमा देवी नामक पांच महिलाएं मशीन के सामने लेट गईं और नारेबाजी करने लगीं। इससे काम रोकना पड़ा।
राजकार्य में बाधा – ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने खाटूश्यामजी सदर थाने में महिलाओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है।
जांच का जिम्मा हेड कॉन्स्टेबल मदनलाल को सौंपा गया है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों की मांग – ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सड़क निर्माण से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन निर्माण की दिशा इस तरह तय की जाए कि उनके मकानों को नुकसान न पहुंचे। वे चाहते हैं कि अधिकारियों की ओर से पुनः सर्वे कराकर रास्ते को थोड़ा शिफ्ट किया जाए ताकि कोई विवाद न हो।
सीकर न्यूज: नाबालिग से दुष्कर्म का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
सीकर में रातोंरात गायब हुआ 20 लाख का डंपर, पुलिस कर रही जांच
सीकर: खाटूधाम में श्रद्धालुओं की भीड़, वीकेंड में 3 लाख ने किए दर्शन