चौमूं के कालाडेरा थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 21 जनवरी 2025 का है, जब कानरपुरा निवासी कैलाश यादव ने कोर्ट के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
शिकायतकर्ता के अनुसार, कुछ लोग उनकी खातेदारी भूमि से जबरन ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए मिट्टी ले जा रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कालाडेरा थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने कानरपुरा निवासी भूराराम यादव और तेजपाल यादव पुत्र सीताराम यादव को गिरफ्तार कर लिया।
मौके से अवैध खनन में प्रयुक्त जेसीबी मशीन को भी जब्त किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन व धमकी जैसे गंभीर मामलों में कानून सख्ती से पेश आएगा। ऐसे कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
राजस्थान न्यूज: अवैध खनन जांच रहे विजिलेंस अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत