Monday, July 28, 2025
Homeराजस्थानचौमूं के कालाडेरा में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से लगी आग, बड़ा...

चौमूं के कालाडेरा में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से लगी आग, बड़ा हादसा टला

चौमूं के कालाडेरा कस्बे में एक घर की रसोई में देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की वजह रसोई में लगे फ्रिज के कंप्रेसर का फटना बताया जा रहा है, जो शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। इस हादसे में रसोई का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि समय पर दमकल पहुंचने से एक बड़ा हादसा टल गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

कंप्रेसर फटने से लगी आग, पूरे मोहल्ले में मचा हड़कंप-

घटना कालाडेरा निवासी मोहनलाल कुमावत के मकान की है। देर रात घर के रसोईघर में अचानक जोरदार धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते फ्रिज का कंप्रेसर फट गया, जिससे आग भड़क गई। कुछ ही पलों में आग ने रसोई के अन्य सामान को चपेट में ले लिया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दमकल टीम ने पाया काबू, बड़ा नुकसान टला-

घटना की सूचना मिलते ही चौमूं से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। अग्निशमन अधिकारी जयकुमार जांगिड़ के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। समय पर कार्रवाई होने से आग अन्य हिस्सों में नहीं फैल सकी और बड़ा नुकसान होने से बच गया।

पुलिस और फायर टीम ने लिया घटनास्थल का जायजा-

हादसे के बाद पुलिस और फायर विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट ही सामने आई है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

जनहानि नहीं, लेकिन आर्थिक नुकसान-

हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन रसोईघर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। फ्रिज, गैस सिलेंडर, बर्तन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह से खराब हो गए।

चौमूं न्यूज़: बम धमाके की झूठी सूचना, सरकारी महिला टीचर गिरफ्तार

चौमूं में जर्जर स्कूल भवन बने मासूमों के लिए मौत का खतरा, प्रशासन अब भी मौन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!