चौमूं थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर एक युवती की निजी और अश्लील तस्वीरें वायरल करने के आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी शनी बचकन सिंह को पकड़ा गया है। पीड़िता ने लगभग एक सप्ताह पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उसके निजी और आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिए हैं।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की मदद ली और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया कि आरोपी ने यह इंस्टाग्राम अकाउंट किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर फर्जी सिम से तैयार किया था, जिससे पुलिस को शुरुआती छानबीन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आखिरकार आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे मुंबई से दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
अब पुलिस आरोपी से यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसे पीड़िता की निजी फोटो कहां से और कैसे मिलीं। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस पूरे मामले के पीछे कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है।
चौमूं न्यूज़: बम धमाके की झूठी सूचना, सरकारी महिला टीचर गिरफ्तार
चौमूं में जर्जर स्कूल भवन बने मासूमों के लिए मौत का खतरा, प्रशासन अब भी मौन