चौमूं में मोहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
मंगलवार को थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जुलूस के तय मार्ग पर आने वाले प्रमुख चौराहों, तंग गलियों और संवेदनशील इलाकों की बारीकी से समीक्षा की।
एसएचओ शर्मा ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अफवाह पर तुरंत कार्रवाई की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। इसके अलावा, जुलूस मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीमें भी मुस्तैद रहेंगी, जिससे जुलूस के दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
थाना प्रभारी शर्मा ने कहा कि चौमूं की गंगा-जमनी तहजीब की मिसाल इस अवसर पर एक बार फिर देखने को मिलेगी। हर वर्ग के लोगों से समन्वय बनाकर त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।
राजस्थान न्यूज: नई गाइडलाइन से किसे, कैसे मिलेगी फ्री बिजली; जानिए
राजस्थान न्यूज: मकान निर्माण के दौरान करंट से सूबेदार की मौत, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में कूरियर फ्रॉड का अलर्ट,1500 से ज्यादा मामले