Saturday, July 26, 2025
Homeराजस्थानचौमूं में स्मार्ट मीटरों पर फूटा गुस्सा, RLP ने किया प्रदर्शन और...

चौमूं में स्मार्ट मीटरों पर फूटा गुस्सा, RLP ने किया प्रदर्शन और सड़क जाम

चौमूं में स्मार्ट बिजली मीटरों के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। रालोपा (आरएलपी) के प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मोरीजा रोड स्थित एक्सईएन कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटरों से उपभोक्ताओं पर अनावश्यक आर्थिक भार डाला जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इन मीटरों में बार-बार गलत रीडिंग दर्ज हो रही है, जिससे बिजली बिल अत्यधिक आ रहे हैं और आम जनता को मनमाने भुगतान करने पड़ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि इन मीटरों को लागू करने में कोई पारदर्शिता नहीं बरती गई, जिससे आम लोग असहाय महसूस कर रहे हैं।

गुस्साए लोगों ने विरोध जताने के लिए चौमूं-चंदवाजी मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर जाम लगा दिया। इसके कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया और राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर समझाइश दी और स्थिति को नियंत्रण में लिया। कुछ देर बाद सड़क से जाम हटाया गया और यातायात फिर से सुचारु हो गया।

आरएलपी नेता छुट्टन यादव ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने स्मार्ट मीटरों के मुद्दे पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो यह आंदोलन राज्यभर में बड़ा रूप ले सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आमजन पर बिना जनसहमति के तकनीकी बदलाव थोपना तानाशाही है और जनता अब इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह विरोध प्रदर्शन एक बार फिर साबित करता है कि स्मार्ट मीटरों को लेकर जनता में गहरी नाराजगी है। अब यह देखना बाकी है कि सरकार और विद्युत विभाग इस बढ़ते विरोध को कैसे संभालते हैं।

चौमूं न्यूज़: बम धमाके की झूठी सूचना, सरकारी महिला टीचर गिरफ्तार

चौमूं के कालाडेरा में 13 वर्षीय बच्ची से रेप, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!