राजधानी जयपुर के जामडोली इलाके में रविवार रात युवक की निर्मम हत्या के बाद सोमवार सुबह हालात तनावपूर्ण हो गए। गुस्साए लोगों ने जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (आगरा रोड) को जाम कर दिया।
भीड़ ने पुलिस के समझाने पर भी न मानते हुए न केवल सड़कों पर पथराव किया, बल्कि दुकानों को भी निशाना बनाया। पथराव में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। सुबह 9 बजे से ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

दरअसल, एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि रविवार रात करीब 9:30 बजे कच्ची बस्ती जामडोली निवासी 22 वर्षीय विपिन नायक उर्फ विक्की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी अनस खान उर्फ शूटर, जो भट्टा बस्ती में रह रहा था और मूलत: पालड़ी मीणा का रहने वाला है, अपने कुछ साथियों के साथ बाइक पर आया था।
वह विपिन के घर के बाहर पहुंचा और उसे अंधेरे में एक ओर बुलाया। वहां अनस ने विपिन की छाती पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए। विपिन की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग बाहर दौड़े, लेकिन अनस ने उन्हें भी चाकू दिखाकर डराया और अपने साथियों के साथ फरार हो गया। बताया गया कि अनस एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

50 लाख रुपए मुआवजा सहित अन्य मांगे
हत्या की खबर फैलते ही सोमवार सुबह मृतक के परिजन और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने आगरा रोड को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा, मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी, जामडोली थानाधिकारी को निलंबित करने और इस पूरे मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाई जाए।
पुलिस की कार्रवाई और हालात
स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। एडिशनल कमिश्नर रामेश्वर ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 100 से अधिक जवान मौके पर तैनात किए गए हैं।
हत्या के आरोप में पुलिस ने अब तक चार लोगों को राउंडअप कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जयपुर में कॉलेज छात्रा से प्रोफेसर ने की शर्मनाक हरकत, FIR दर्ज