जयपुर में एअर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट IX-2872 उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी के चलते रद्द कर दिया गया। यह विमान अब तक जयपुर एयरपोर्ट पर खड़ा है और करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी तकनीकी टीम इसे दुरुस्त नहीं कर पाई है। ऐसे में शुक्रवार को भी इस फ्लाइट के संचालन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
फ्लाइट को गुरुवार दोपहर 12:20 बजे जयपुर से हैदराबाद रवाना होना था, लेकिन टेक-ऑफ से पहले पायलट को तकनीकी खामी का पता चला। जिसके चलते उड़ान को रद्द करने का फैसला लिया गया। इस फैसले के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद 175 यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरलाइन ने संचालन संबंधी कारणों का हवाला देकर उड़ान रद्द की थी।
तकनीकी टीम नहीं कर सकी खामी दूर
एयरलाइन इंजीनियरों ने तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने की कोशिश की, लेकिन 24 घंटे के प्रयासों के बाद भी अब तक सफलता नहीं मिली है। इससे शुक्रवार को होने वाली उड़ान पर भी संकट बना हुआ है। एयरलाइन की ओर से यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है।
हैदराबाद और बेंगलुरु रूट भी प्रभावित
इस तकनीकी खामी का असर केवल जयपुर-हैदराबाद फ्लाइट पर ही नहीं पड़ा।हैदराबाद से जयपुर और फिर बेंगलुरु जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट भी रद्द कर दी गई। इससे न सिर्फ जयपुर, हैदराबाद और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
यात्रियों में नाराजगी
अचानक फ्लाइट रद्द होने और कोई स्पष्ट सूचना न मिलने से यात्रियों में नाराजगी देखी गई। कई यात्री अपने तय कार्यक्रमों से चूक गए। कुछ ने सोशल मीडिया पर भी एयरलाइन के खिलाफ नाराजगी जताई।
एयरलाइन का बयान
फिलहाल एअर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार तकनीकी टीम लगातार काम कर रही है और वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था पर विचार चल रहा है।
जयपुर न्यूज: दुबई-जयपुर फ्लाइट में यात्री ने पी शराब, एयर होस्टेस से की छेड़छाड़
जयपुर न्यूज: 5 घंटे इंतजार के बाद फ्लाइट रद्द, नाराज यात्रियों का हंगामा
[…] […]