Tuesday, July 15, 2025
Homeप्रमुख खबरेजयपुर एयरपोर्ट पर फिर उड़ी फ्लाइट शेड्यूल की धज्जियां – यात्री घंटों...

जयपुर एयरपोर्ट पर फिर उड़ी फ्लाइट शेड्यूल की धज्जियां – यात्री घंटों फंसे

जयपुर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स का शेड्यूल फिर बिगड़ा, यात्रियों को घंटों करना पड़ा इंतजार

एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर अरेबिया की उड़ानों में देरी, दुबई और शारजाह जाने वाले यात्री परेशान

जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के शेड्यूल में गड़बड़ी देखने को मिली है। शनिवार तड़के जयपुर से रवाना होने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालन कारणों से निर्धारित समय पर उड़ान भरने नहीं दिया गया, जिससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई फ्लाइट घंटों देरी से

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195, जो कि शनिवार सुबह 5:55 बजे दुबई के लिए उड़ान भरने वाली थी, उसे आखिरी वक्त पर डिले कर दिया गया। सुबह करीब 4 बजे से ही यात्री एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे, लेकिन एयरलाइन ने संचालन कारणों का हवाला देते हुए उड़ान को समय पर रवाना नहीं किया।

हालांकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फ्लाइट को रद्द नहीं किया है और यात्रियों को दोपहर बाद टेक-ऑफ की जानकारी दी गई है।

एयर अरेबिया की शारजाह फ्लाइट भी डिले

वहीं दूसरी ओर एयर अरेबिया की शारजाह जाने वाली फ्लाइट G-9436, जो सुबह 4:45 बजे रवाना होनी थी, वह भी तय समय पर उड़ान नहीं भर पाई। यह फ्लाइट करीब 1 घंटे 20 मिनट की देरी से सुबह 6:05 बजे शारजाह के लिए रवाना हुई।

यात्रियों में नाराजगी

लगातार उड़ानों में हो रही देरी और यात्रियों को समय पर जानकारी न मिलने से एयरपोर्ट पर भारी अव्यवस्था और नाराजगी देखी गई। कई यात्रियों ने एयरलाइंस की ओर से उचित सहायता और जानकारी न मिलने की शिकायत की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!