Sunday, July 27, 2025
Homeराजस्थानजयपुर एसीबी ने सिरोही परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ छापेमारी, 2.50...

जयपुर एसीबी ने सिरोही परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ छापेमारी, 2.50 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा

जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरोही के परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ छापेमारी की है। सुजानाराम पर सरकारी सेवा के दौरान अपनी आय से 201 प्रतिशत अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप है। इसी संदर्भ में एसीबी ने राजस्थान के सिरोही, माउंट आबू, जालोर, जोधपुर और भीनमाल में उनके 6 ठिकानों पर रेड की।

एसीबी की 12 से अधिक टीमें सुबह से छापेमारी में लगी हैं। इस कार्रवाई में सुजानाराम की करीब 15 से ज्यादा प्रॉपर्टी मिली हैं, जिनमें आवासीय मकान, व्यावसायिक दुकानें और भूखंड शामिल हैं। साथ ही उनके सात अलग-अलग बैंकों में करोड़ों रुपए का लेन-देन भी सामने आया है। जांच में उनके खातों में 12 लाख रुपए भी पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार 2.50 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है।

छापेमारी के दौरान सिरोही जिला परिवहन कार्यालय, माउंट आबू के अड्डा लकड़ा योजना स्थित मकान, जालोर के भीनमाल के कुशालपुरा गांव में आवास, जोधपुर के आशापूर्णा सिटी और शास्त्री नगर स्थित दुकानें, तथा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में मकान सहित अन्य ठिकानों की जांच की गई।

एसीबी मुख्यालय ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद गोपनीय जांच की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। अब आगे की कार्रवाई में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

जयपुर न्यूज: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में भारी विरोध प्रदर्शन

जयपुर न्यूज: शादी का लड्डू नहीं, पहले सरकारी नौकरी जरूरी; आलोक राज का बयान वायरल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!