जयपुर: राजधानी के विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (MGPS) को सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम धमाके की धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ।
मेल में दावा किया गया कि बम हमलावरों के शरीर पर लगाए गए हैं और जैसे ही वे स्कूल परिसर में प्रवेश करेंगे, धमाका हो जाएगा। मेल में यह भी कहा गया कि दो और बम स्कूल भवन में पहले से लगाए गए हैं।
धमकी भरा मेल आधी रात आया, सुबह खुलासा
विद्याधर नगर थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया के अनुसार – यह ईमेल रविवार रात 12:30 बजे भेजा गया, परंतु इसकी जानकारी स्कूल प्रशासन को सोमवार सुबह करीब 9 बजे हुई, जब मेल चेक किया गया।
मेल के शब्दों में लिखा था –
“बम हमारे शरीर पर लगा हुआ है। जैसे ही हम MGPS स्कूल में RFID से टकराएंगे, विस्फोट हो जाएगा। हम शहीद होंगे और जन्नत नसीब होगी। प्लान बी के तहत दो बम स्कूल में भी प्लांट किए गए हैं।”
अलर्ट मोड में आया प्रशासन, छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला
मेल की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और आसपास के कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्कूल भवन से करीब 3500 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
हालांकि किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गई। साइबर क्राइम सेल अब धमकी देने वाले ईमेल की जांच में जुट गई है।
परीक्षा के चलते स्कूल पूरी तरह बंद नहीं
स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता विशिष्ट ने बताया कि सेंट्रल पब्लिक हायर सेकेंडरी (CPH) की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं चल रही हैं, इस कारण स्कूल को पूरी तरह बंद करना संभव नहीं था। हालांकि पुलिस के सहयोग से परीक्षाएं सुचारू रूप से आयोजित की गईं।