जयपुर न्यूज: राजस्थान हाईकोर्ट से महज 150 मीटर दूर स्थित सेंट्रल पार्क में एक महिला पर हमला कर सोने-चांदी की अंगूठियां लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पूरा मामला था कि – 2 जुलाई की रात करीब 8.30 बजे हुई, जब अनुराधा शर्मा पर एक अज्ञात बदमाश ने पीछे से हमला कर उन्हें बेहोश कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि वीवीआईपी क्षेत्र माने जाने वाले इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था नदारद थी।
अनुराधा शर्मा, जो राजस्थान विद्युत विभाग से रिटायर्ड सीनियर रिसेप्शनिस्ट हैं
रोज की तरह शाम को वॉक पर निकली थीं। सैर के बाद जब वह हाईकोर्ट के सामने छोटे गेट से बाहर निकल रहीं थीं तभी एक व्यक्ति ने पीछे से गला और मुंह दबाकर उन्हें बेहोश कर दिया। आरोपी महिला की दो सोने की और एक चांदी की अंगूठी लेकर फरार हो गया।
एक घंटे तक बेहोश पड़ी रही महिला
अनुराधा पार्क में करीब एक घंटे तक बेहोश पड़ी रहीं, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। जब अनुराधा घर नहीं लौटीं और फोन नहीं उठाया, तो उनका बेटा सारांश शर्मा पार्क पहुंचा। पार्क में तलाश के बाद वह मां को गेट के पास बेहोश हालत में मिला।
एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें दो दिन भर्ती रखा गया। पुलिस को 8 जुलाई को शिकायत दी गई जिसके बाद 9 जुलाई को एएसआई राजकुमार के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल की जांच की। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।
जयपुर में अश्लील वीडियो बनाकर महिला से रेप, ब्लैकमेल और लाखों की ठगी
अजमेर में 89 मिमी बारिश, सड़कों पर जलभराव, 5 दिन और बरसने का अलर्ट