जयपुर जंक्शन और रेलवे स्टेशन के पास मेट्रो पिलर नंबर 148 के नजदीक सड़क धंसने से बड़ा हादसा होने की आशंका बढ़ गई है। इस इलाके में लगातार तीन गड्ढे बन चुके हैं। जिनमें एक करीब 10 से 12 फीट गहरा है। यह क्षेत्र नगर निगम हेरिटेज के अंतर्गत आता है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी निगम का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है।
स्कूटी सवार गिरा गड्ढे में, लोगों ने बचाई जान-
स्थानीय निवासी शक्ति ने बताया कि दो दिन पहले रात में एक स्कूटी सवार युवक गड्ढे में गिर गया था। सौभाग्य से वहां मौजूद लोगों ने समय रहते उसे बाहर निकाल लिया, वरना जान जा सकती थी। उनका कहना है कि सड़क पर बढ़ते लोड की वजह से नीचे की सीवर लाइन धंस गई है। जिससे यह गड्ढा बना और अब यह लगातार बढ़ता जा रहा है।
पास में मेट्रो का पिलर, खतरे में यातायात और आधारभूत ढांचा-
गड्ढों के नजदीक ही मेट्रो का पिलर है। जिससे मेट्रो लाइन को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो मेट्रो की संरचना भी प्रभावित हो सकती है।
पहले भी धंसी थी सड़क, लेकिन नहीं ली कोई सीख-
स्थानीय निवासी जितेंद्र ने बताया कि 7-8 दिन पहले भी इसी जगह सड़क धंसी थी। तब निगम ने सिर्फ मिट्टी डालकर टेंपररी मरम्मत की थी। अब वहीं पर फिर से एक बड़ा और दो छोटे गड्ढे बन गए हैं। फिलहाल निगम की गाड़ी तो पहुंची है, लेकिन अब तक कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं आया।
मिट्टी के कट्टों से ब्लॉक किया रास्ता, खतरा फिर भी बरकरार-
गड्ढे को मिट्टी के कट्टों से अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया गया है, लेकिन वहां से छोटे बच्चे, महिलाएं और वाहन लगातार गुजर रहे हैं। कोई भी चूक जानलेवा साबित हो सकती है।
ट्रैफिक पुलिस की एकतरफा व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम नदारद-
ट्रैफिक पुलिस ने रास्ता वन-वे कर दिया है, लेकिन न तो कोई बैरिकेडिंग है, न ही चेतावनी बोर्ड। केवल एक जवान ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा है। गड्ढे के बिलकुल पास से बाइक और कारें गुजर रही हैं।
स्थानीय लोगों की मांग:
1. जब तक गड्ढों की पक्की मरम्मत नहीं होती, तब तक रास्ता पूरी तरह बंद किया जाए।
2. सीवर लाइन की जांच करवाई जाए।
3. गड्ढों के पास बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड लगाए जाएं।
4. मेट्रो पिलर की संरचनात्मक जांच कराई जाए।
नगर निगम की लापरवाही और ट्रैफिक विभाग की कमजोर व्यवस्था मिलकर एक बड़े हादसे को दावत दे रही हैं। यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए। तो यह सिर्फ एक सड़क धंसने की खबर नहीं रहेगी, बल्कि किसी जानलेवा दुर्घटना का कारण बन सकती है।
जयपुर में बारिश से सड़कें धंसी, हर मोड़ पर मुसीबत, बारिश में हर दिन फंस रहे वाहन
जयपुर न्यूज: पड़ोसी ने दोस्ती कर युवती से किया रेप, शादी से किया इनकार
[…] […]