जयपुर की एक होटल में युवती के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी ने नौकरी दिलाने का लालच देकर युवती को होटल में बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर श्याम नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नौकरी का झांसा देकर होटल में बुलाया
पुलिस के बताया की, पीड़िता मालवीय नगर इलाके की रहने वाली है। कुछ समय पहले उसकी पहचान एक युवक से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने खुद को अच्छे संपर्क वाला बताते हुए युवती को एक प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
नशा पिलाकर किया दुष्कर्म
विश्वास में लेकर आरोपी ने उसे अजमेर रोड स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। होटल पहुंचने पर उसने युवती को धोखे से नशा मिला हुआ पानी पिला दिया। पीड़िता के बेहोश होते ही आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसका फोटो भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
होश आने पर जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी दी और चुप रहने का दबाव बनाया। पीड़िता ने इस पूरे मामले की जानकारी कोर्ट को दी, जिसके आदेश के बाद श्याम नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
जयपुर एयरपोर्ट पर फंसी फ्लाइट IX-2872, यात्री परेशान
जयपुर में SDM थप्पड़कांड में नरेश मीणा को जमानत, जल्द रिहाई संभव