Thursday, July 24, 2025
Homeबॉलीवुडजयपुर न्यूज: कला-संस्कृति से जुड़ा फिल्मी शूट; अनन्या पहुंचीं मंदिर, कार्तिक ने...

जयपुर न्यूज: कला-संस्कृति से जुड़ा फिल्मी शूट; अनन्या पहुंचीं मंदिर, कार्तिक ने सीएम से की चर्चा

जयपुर न्यूज: बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग के लिए जयपुर में हैं। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म वैलेंटाइन वीक के मौके पर 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।

फिल्म की कहानी राजस्थान की पारंपरिक विरासत और समृद्ध संस्कृति की पृष्ठभूमि में रची गई है जिसमें रोमांस और हास्य का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा।

शूटिंग के बीच अनन्या का मंदिर दर्शन

शूटिंग के दौरान अनन्या पांडे मंगलवार को जयपुर स्थित ऐतिहासिक काले हनुमानजी मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने फिल्म की सफलता की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की और सफेद गुलाब अर्पित किए। इसके बाद अनन्या ने सिटी पैलेस में अपनी पुरानी दोस्त गौरवी कुमारी से मुलाकात की।

गौरवी कुमारी से मुलाकात

गौरवी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की बेटी हैं। अनन्या ने प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे हस्तशिल्प कार्यक्रम का जायजा लिया और कलाकारों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की सराहना की।

मुख्यमंत्री से मिले कार्तिक

वहीं फिल्म के मुख्य अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने फिल्म की शूटिंग को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पहले चरण की शूटिंग नवलगढ़ (झुंझुनूं) में की गई थी और अब जयपुर में दूसरा शेड्यूल चल रहा है।

कार्तिक ने राजस्थान की संस्कृति, हवेलियों, मौसम और आईफा अवॉर्ड्स से जुड़ी अपनी यादों को भी साझा किया।

फिल्म की शूटिंग के साथ कलाकार प्रदेश की विरासत और कला से जुड़ाव भी बना रहे हैं।

जयपुर: युवक रास्ते से उठा ले गया, नाबालिग से जबरन संबंध बनाए

सीकर में युवक ने निजी वीडियो से किया ब्लैकमेल, नाबालिग से लगातार शोषण

सीकर में बड़ी कार्रवाई; बाइक सवार युवक से 16.57 लाख नकद और 47 ग्राम सोना बरामद

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!