Friday, July 25, 2025
Homeराजस्थानजयपुर न्यूज: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में...

जयपुर न्यूज: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में भारी विरोध प्रदर्शन

जयपुर न्यूज: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर छात्रों का गुस्सा लगातार उफान पर है। बुधवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ कार्यालय में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ताला तोड़ दिया।

छात्र नेता देव पलसानिया की अगुवाई में हुए इस विरोध में छात्रों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर जल्द चुनाव बहाल नहीं किए गए तो प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

छात्र नेता देव पलसानिया ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से छात्रसंघ कार्यालय आम छात्रों के लिए बंद है। जबकि यह वह स्थान है जहां छात्रों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए था।

प्रशासन ने जबरन इस कार्यालय पर ताला डाल रखा था। जिसे आज मैंने तोड़ दिया है। यह विरोध मेरा नहीं, पूरे राजस्थान के छात्रों का है। पलसानिया ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने छात्रसंघ चुनावों पर बेवजह रोक लगा रखी है।

जबकि यह लोकतंत्र की नींव होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते कोई निर्णय नहीं लिया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन पूरे राज्य में शुरू होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले तीन साल से छात्रसंघ चुनाव स्थगित हैं। चुनाव की बहाली की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित कई कॉलेजों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। एक महीने से यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र नेताओं द्वारा प्रदर्शन जारी है।

इससे पहले भी छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों के कट आउट के साथ यूनिवर्सिटी में रैली निकाली थी। NSUI ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतीकात्मक बारात निकालकर ‘लोकतंत्र की विदाई’ जताई थी, जबकि ABVP ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतीकात्मक ‘अंतिम यात्रा’ निकालकर सरकार पर हमला बोला था।

इन सभी आंदोलनों के बावजूद अब तक सरकार की ओर से छात्रसंघ चुनाव को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में छात्रों का आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और आंदोलन और अधिक उग्र होने की आशंका जताई जा रही है।

जोधपुर न्यूज: नींद में गाड़ी चलाना पड़ा भारी, हाईवे पर हादसे में दो की मौत

जोधपुर न्यूज: मिट्टी से सना मिला पुलिसकर्मी, रास्ते में तोड़ा दम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!