जयपुर न्यूज: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का युवाओं को दिया एक सोशल मीडिया जवाब इन दिनों खासा चर्चा में है। उन्होंने नौकरी और विवाह को लेकर युवाओं को सलाह देते हुए कहा है कि पहले सरकारी सेवा में चयन पक्का करें, फिर शादी का विचार करें।
उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और बेरोजगार युवाओं के बीच हलचल का विषय बना हुआ है।
अध्यक्ष आलोक राज का जवाब वायरल
बात तब शुरू हुई जब चेतन नाम के एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर आलोक राज को टैग करते हुए भर्ती प्रक्रिया की धीमी रफ्तार को लेकर सवाल उठाया। उसने कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती में बची हुई ट्रेडों के दस्तावेज़ सत्यापन में हो रही देरी पर नाराजगी जताई।
साथ ही बेरोजगारी से जुड़ी सामाजिक समस्याएं और शादी का दबाव भी साझा किया। चेतन ने लिखा कि लगातार टालमटोल से यह भर्ती पांच साल तक खिंच जाएगी।
इस पर जवाब देते हुए अध्यक्ष आलोक राज ने लिखा, “शादी का लड्डू तो खाओ, लेकिन पहले नौकरी पक्की कर लो। दबाव में शादी मतलब बर्बादी, इसलिए जल्दबाज़ी मत करो।” वहीं, एक अन्य यूजर शंकर ने नार्मलाइजेशन को लेकर अपनी नाराजगी जताई और लिखा कि इससे उसकी शादी की उम्मीदें टूट गई हैं।
इस पर आलोक राज ने मुस्कुराते हुए लिखा, “भोलेनाथ पर विश्वास रखो, वही विवाह कराएंगे।”
अगस्त में आएंगे कई भर्ती परीक्षाओं के नतीजे
इसके साथ ही आलोक राज ने आगामी परीक्षाओं और परिणामों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि जेईएन, माइंस विभाग, जेल प्रहरी सहित विभिन्न भर्तियों के परिणाम अगस्त में घोषित किए जाएंगे। साथ ही नई भर्तियों की विज्ञप्तियां भी जल्द जारी होंगी।
जयपुर न्यूज: कला-संस्कृति से जुड़ा फिल्मी शूट; अनन्या पहुंचीं मंदिर, कार्तिक ने सीएम से की चर्चा
जयपुर: युवक रास्ते से उठा ले गया, नाबालिग से जबरन संबंध बनाए
सीकर में युवक ने निजी वीडियो से किया ब्लैकमेल, नाबालिग से लगातार शोषण
[…] […]