जयपुर में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग अब केवल हत्या और फिरौती तक सीमित नहीं रही, बल्कि विदेशों से सोने की तस्करी और हथियारों की सप्लाई जैसे संगठित अपराधों में भी सक्रिय हो गई है।
करधनी थाना पुलिस ने लॉरेंस गैंग के तीन गुर्गों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।जिसमें इस आपराधिक सिंडिकेट के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।
विदेशों से सोने की तस्करी, फिरौती से होती है फंडिंग-
पुलिस जांच में सामने आया है कि लॉरेंस गैंग फिरौती के पैसों का इस्तेमाल गोल्ड खरीदने के लिए करती है। यह सोना हवाला के जरिए विदेशों से मंगवाया जाता है और देश के अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर तस्करी के ज़रिए पहुंचाया जाता है।
2 अक्टूबर 2023 को जयपुर एयरपोर्ट पर जब्त 12.467 किलो सोना इसी नेटवर्क का हिस्सा था। इस सोने को ऊंचे दामों पर देश के विभिन्न शहरों में बेचा जाता था।
हथियारों की खरीद, फरारी और अवैध संपत्तियों में लगती थी रकम-
गैंग से जुड़े तीनों आरोपियों— सूरज गुर्जर, इमरान और भवानी सिंह— ने कबूला कि वे जयसिंह पीड़वा के कहने पर लॉरेंस और उसकी गैंग के लिए काम करते हैं। इमरान के झोटवाड़ा स्थित घर में फिरौती के पैसे आते थे।
जिन्हें बाद में रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण और अमरजीत बिश्नोई तक पहुंचाया जाता था। इन पैसों का इस्तेमाल हथियारों की खरीद, फरार गुर्गों की मदद, पैरवी, विदेश भेजने और अवैध प्रॉपर्टी खरीदने में होता था।
मर्डर केस की जांच से खुला नेटवर्क-
करधनी थाना सीआई सवाई सिंह ने बताया कि 2024 में एक मर्डर केस की जांच के दौरान जयसिंह पीड़वा नामक व्यक्ति की भूमिका सामने आई। उसे पकड़ने के लिए सूरज गुर्जर को हिरासत में लिया गया। उसके साथ भवानी सिंह, इमरान और सोनू भाटी को भी डिटेन किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि ये सभी लॉरेंस गैंग के लिए हवाला के जरिए विदेशों में पैसा ट्रांसफर करने और तस्करी से सोना लाने का काम करते थे।
सुधा कंवर: गैंगस्टर अमरजीत बिश्नोई की पत्नी और रोहित गोदारा गैंग की सदस्य-
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी भवानी सिंह की बहन सुधा कंवर, अमरजीत बिश्नोई की पत्नी है और वह भी रोहित गोदारा गैंग की सक्रिय सदस्य है।
सुधा पर राजू ठेहट हत्याकांड में भी आरोप हैं। फिलहाल वह अमरजीत के साथ इटली में है। उसे पहले दुबई भेजा गया और फिर वहां से इटली पहुंचाया गया।
लॉरेंस का अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क-
पुलिस के अनुसार, लॉरेंस गैंग देश के ड्रग्स, हथियार, फर्जी पासपोर्ट, शराब और हवाला माफियाओं से सीधा संपर्क रखती है। इसके लिए अलग-अलग गुर्गे नियुक्त किए गए हैं जो संगठित रूप से ऑपरेशन को अंजाम देते हैं।
राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा, पुर्तगाल, स्पेन, यूएई और अफ्रीकी व यूरोपीय देशों में भी इस गैंग के सदस्य सक्रिय हैं और फरारी काट रहे हैं।
पुलिस जांच जारी, और भी खुलासों की संभावना-
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि यह नेटवर्क बेहद संगठित और खतरनाक है। गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और इस पूरे रैकेट से जुड़े और लोगों की तलाश की जा रही है। जांच में कई नए खुलासे हो सकते हैं।
यह खुलासा राजस्थान में सक्रिय गैंगस्टरों के बढ़ते नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को उजागर करता है। जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चुनौती और बढ़ गई है।
राजस्थान न्यूज: लॉरेंस की धमकियों पर सलमान बोले- जितनी उम्र लिखी, उतनी ही लिखी
राजस्थान न्यूज़: लॉरेंस गैंग के सदस्य अमरजीत बिश्नोई की पत्नी सुधा कंवर गिरफ्तार