जयपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ओएसडी (सलाहकार) बनकर अहमदाबाद की एक ज्वेलर युवती से ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी नीरज कुमार शर्मा ने पहले फेसबुक पर युवती से दोस्ती की, फिर धमका कर उससे डायमंड हार और ब्रेसलेट ले लिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसे बदनाम करने और किडनैप करवाने की धमकी देकर 15 लाख रुपए की भी मांग की।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी-
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी नीरज कुमार शर्मा पुत्र भगवान सहाय, मनेमा गांव (हिंडौन सिटी, करौली) का रहने वाला है।
वह जयपुर के दुर्गा कॉलोनी (जवाहर सर्किल इलाके) में रह रहा था। पुलिस ने रविवार दोपहर को दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से ठगे गए गहने व एसयूवी गाड़ी बरामद की।
फेसबुक पर दोस्ती, फिर फर्जीवाड़ा-
अहमदाबाद की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसकी फेसबुक पर दीपक शर्मा नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ओएसडी बताया और रोजाना चैट करने लगा।
उसने खुद के परिवार को भी रसूखदार बताया—पिता पुलिस अधिकारी और भाई गोवा में आईपीएस। युवती जयपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। जहां आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया।
धोखे से लिए गहने, फिर धमकी-
मुलाकात के दौरान आरोपी ने बातों में उलझाकर डायमंड हार और हाथ का ब्रेसलेट अपने कब्जे में ले लिया और धमकाया कि अगर किसी को बताया तो “बदमाशों से उठवा दूंगा।” जब युवती ने गहने वापस मांगे तो आरोपी ने ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए की डिमांड शुरू कर दी। घबराई युवती ने शनिवार रात को जयपुर के एयरपोर्ट थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पहले भी बन चुका है फर्जी RAS-IPS-
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, नीरज कुमार शर्मा पर सीकर और जयपुर में पहले भी फर्जी RAS और IPS अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने के मामले दर्ज हैं। इस बार भी आरोपी ने प्रभावशाली पहचान बनाकर महिला को झांसे में लिया।
पुलिस की कार्रवाई-
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को ट्रैक किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से पीड़िता के डायमंड ज्वेलरी और ठगी में इस्तेमाल एसयूवी वाहन भी जब्त कर लिया है।
जयपुर में इटली की नौकरी का झांसा, युवक से 2.58 लाख की ठगी
जयपुर में अश्लील वीडियो बनाकर महिला से रेप, ब्लैकमेल और लाखों की ठगी
[…] […]
[…] […]