जयपुर न्यूज: केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जयपुर दौरे पर रहेंगे। वे दादिया में आयोजित सहकार सम्मेलन और रोजगार उत्सव का उद्घाटन करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
लंच पर संगठन और सरकार के कामकाज पर होगी चर्चा
शाह गुरुवार दोपहर 12 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से 12:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सभा स्थल के लिए रवाना होंगे। सभा से पहले वह पुलिस विभाग के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
सहकार सम्मेलन के दौरान शाह सहकारी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और 24 अन्न भंडारण गोदाम एवं 64 मिलेट्स आउटलेट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
वहीं, रोजगार उत्सव में वे नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे और चार जिलों के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
कार्यक्रम के समापन के बाद अमित शाह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ लंच मीटिंग में भाग लेंगे, जिसमें सरकार और संगठन के कामकाज पर अहम चर्चा होने की संभावना है।
जयपुर में ट्रेलर की चपेट में आए दो युवक, मौके पर मौत
जयपुर में। SI भर्ती-2021 मामले में कोर्ट सख्त, आयोग पर उठे सवाल, अगली सुनवाई 17 जुलाई को
सीकर में टिफिन खोलते समय बेहोश हुई छात्रा, कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत