Saturday, July 26, 2025
Homeक्राइमजयपुर में आसाम की युवती से गैंगरेप, तीन आरोपी फरार

जयपुर में आसाम की युवती से गैंगरेप, तीन आरोपी फरार

जयपुर में एक युवती के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवती मूल रूप से आसाम की रहने वाली है और जयपुर में नौकरी की तलाश में आई थी।

भरोसे के नाम पर युवती को धोखा दिया गया और जंगल में ले जाकर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना की शिकायत पीड़िता ने भांकरोटा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे रचा गया गैंगरेप का जाल-

पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय पीड़िता स्पा सेंटर में काम कर चुकी है। वहीं उसे सोनू नाम के एक युवक का नंबर एक जानकार के माध्यम से मिला था। 7 जुलाई को जयपुर पहुंचने के बाद युवती ने सोनू से संपर्क किया। सोनू ने उसे भांकरोटा क्षेत्र के एक होटल में मिलने बुलाया और सस्ता रूम दिलाने का झांसा दिया।

14 जुलाई को सोनू ने उसे फिर बुलाया और कहा कि वह उसे सस्ते रेट में रूम दिलाएगा। पीड़िता जब सोनू से मिलने पहुंची, तब वह उसे अपने दो अन्य साथियों के साथ एक सुनसान इलाके के जंगल में ले गया। वहां तीनों आरोपियों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया।

डरा-धमका कर चुप रहने को कहा-

घटना के बाद आरोपियों ने युवती को जान से मारने की धमकी दी और किसी से कुछ न कहने के लिए डराया। सदमे में आई युवती ने कुछ दिनों बाद हिम्मत जुटाकर बुधवार दोपहर को भांकरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

तीन युवकों पर गैंगरेप का केस दर्ज-

भांकरोटा थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और धमकाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच ACP बगरू हेमेन्द्र शर्मा को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस की चेतावनी-

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर जल्दी भरोसा न करें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, पीड़ित की पहचान गोपनीय रखते हुए जांच को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है।

जयपुर न्यूज: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में भारी विरोध प्रदर्शन

जयपुर न्यूज: शादी का लड्डू नहीं, पहले सरकारी नौकरी जरूरी; आलोक राज का बयान वायरल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!