जयपुर में एक प्रॉपर्टी कारोबारी के ठिकानों पर बुधवार दोपहर इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। यह कार्रवाई जमीन के एक बड़े सौदे में एक करोड़ से ज्यादा की कैश डीलिंग के इनपुट पर की गई। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा (इन्वेस्टिगेशन विंग) ने यह रेड गोपनीय सूचना के आधार पर डाली।
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी-
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि गोपालपुरा मोड़ के पास सैनी प्रॉपर्टी की ओर से एक जमीन का बड़ा सौदा किया जाना है। इस सौदे में टैक्स चोरी के उद्देश्य से एक करोड़ रुपये से अधिक की नकद राशि का लेनदेन होना था। इसी सूचना के आधार पर टीम ने बुधवार दोपहर को प्रॉपर्टी कारोबारी के ऑफिस पर दबिश दी।
सौदे के वक्त मारी रेड, मिला भारी कैश-
सूचना के मुताबिक, गोपालपुरा मोड़ से लेकर गुर्जर की थड़ी के बीच स्थित जमीन की डील के दौरान आयकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की। इस दौरान करोड़ों की नकदी बरामद होने की बात सामने आ रही है। अधिकारी मौके पर मिले दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की जांच कर रहे हैं।
डीएलसी रेट और बाजार भाव के अंतर से टैक्स चोरी-
जानकारी के अनुसार, डील की राशि और जमीन के सरकारी (DLC) रेट में बड़ा अंतर था। इसी अंतर का फायदा उठाकर टैक्स चोरी की जा रही थी। जमीन की वास्तविक बाजार कीमत ज्यादा थी, लेकिन डील को सरकारी रेट पर दिखाकर भारी रकम नकद में ली जा रही थी। विभाग करेगा जल्द खुलासा
जयपुर न्यूज: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में भारी विरोध प्रदर्शन
जयपुर न्यूज: शादी का लड्डू नहीं, पहले सरकारी नौकरी जरूरी; आलोक राज का बयान वायरल