जयपुर में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात दो जवान सड़क हादसे में घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों जवान रामवतार और मनोज मीणा बाइक से ड्यूटी के लिए एमआई रोड होते हुए भरतपुर जाने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हो रहे थे।
गवर्नमेंट चौराहे के पास इनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस की मदद से उन्हें तुरंत एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, जबकि दूसरे जवान की स्थिति स्थिर है।
हादसे की जानकारी मिलते ही उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा स्वयं ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और दोनों घायल जवानों की चिकित्सा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने और परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न होने देने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को आज भरतपुर में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होना था। दोनों जवान उसी ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे थे। फिलहाल दोनों का इलाज एसएमएस अस्पताल में जारी है।
जयपुर न्यूज: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में भारी विरोध प्रदर्शन
जयपुर न्यूज: शादी का लड्डू नहीं, पहले सरकारी नौकरी जरूरी; आलोक राज का बयान वायरल
[…] […]