जयपुर में रामनगरिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारबंद बदमाश को धरदबोचा। आरोपी ब्रेजा कार में घूमते हुए किसी वारदात की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और उसके पास से देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
अलवर का रहने वाला है आरोपी-
पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक चौधरी, निवासी मालाखेड़ा, अलवर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
संदिग्ध गतिविधियों की मिली थी सूचना-
रामनगरिया थाना क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठा अपार्टमेंट के पास एक ब्रेजा कार में संदिग्ध व्यक्ति के घूमने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी। सूचना मिलते ही थानाधिकारी चन्द्र भान के नेतृत्व में कांस्टेबल राहुल व शिवपाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और कार सवार युवक को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए।
आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज, पूछताछ जारी-
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह अवैध हथियार कहां से लाया और किस मकसद से इलाके में घूम रहा था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या उसका संबंध किसी गिरोह या आपराधिक नेटवर्क से है
जप्त सामान-
- एक देसी पिस्टल
- तीन जिंदा कारतूस
- ब्रेजा कार
रामनगरिया थाना पुलिस की इस कार्रवाई को शहर में सुरक्षा के लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था।
जयपुर न्यूज: बारिश के बीच घर लौटते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत
जयपुर न्यूज: छात्रा से कैफे में रेप, आरोपी ने दी वीडियो वायरल की धमकी