जयपुर के शास्त्री नगर से एक युवती के साथ विश्वासघात का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद एक युवक ने पहले प्रेम-प्रसंग रचाया और फिर शादी का वादा कर लंबे समय तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी की बात कही, तो आरोपी ने उम्र का अंतर बताकर पीछे हट गया।
शादी का वादा और शोषण
शास्त्री नगर निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से पहचान हुई थी। बातचीत बढ़ने पर दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर शेयर किए और फिर अक्सर मिलने-जुलने लगे। इस दौरान युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा और विश्वास में लेकर युवती को मिलने बुलाया।
सोशल मीडिया से शुरू हुई पहचान
करीब डेढ़ साल पहले एक मुलाकात के दौरान आरोपी ने युवती से जबरदस्ती संबंध बनाए। जब उसने विरोध किया तो युवक ने भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेगा। इसके बाद आरोपी ने कई महीनों तक इसी वादे के भरोसे उसका शारीरिक शोषण किया।
जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने यह कहकर मना कर दिया कि वह उससे उम्र में करीब 10 साल बड़ा है इसलिए शादी नहीं कर सकता। धोखा महसूस होने पर युवती ने शास्त्री नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जयपुर में मोबाइल चोरी के बाद साइबर ठगी, खाते से उड़ाए 3.32 लाख रुपए
भरतपुर: गिरफ्तार युवक ने थाने में की खुदकुशी? परिजन बोले – पुलिस ने मारा
राजस्थान न्यूज़: ट्रेंडिंग सोंग बैंक ऑफ बड़ौदा’ पर छिड़ा क्रेडिट वार, असली सिंगर कौन?