जयपुर में साइबर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बाइक पर आए बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल रेड लाइट पर खड़े होने के दौरान चुरा लिया और कुछ ही घंटों में उसके बैंक खाते से 3.32 लाख रुपए पार कर दिए। पीड़ित ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया है।
पूरा मामला क्या था
भीलवाड़ा निवासी दुर्गेश कुमार, जो वर्तमान में जयपुर के मदरामपुरा क्षेत्र के देवराज नगर में पत्नी के साथ किराये पर रह रहे हैं रविवार दोपहर अपनी बाइक से जगतपुरा से घर लौट रहे थे। रास्ते में कुम्भा मार्ग स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर जब उन्होंने बाइक रोकी, तभी पीछे से बाइक पर आए दो युवक उनके पास रुके और उनके बैग से चुपचाप मोबाइल फोन निकाल लिया।
रेड लाइट पर बैग से मोबाइल पार
ग्रीन लाइट होने पर दोनों युवक तेजी से निकल गए। कुछ देर बाद जब दुर्गेश को शक हुआ तो उन्होंने बैग चेक किया, जिसमें मोबाइल नहीं मिला। कॉल करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन स्विच ऑफ था। थोड़ी देर बाद मोबाइल चालू हुआ और किसी अनजान व्यक्ति ने फोन उठाकर बताया कि उसने यह फोन 1000 रुपए में खरीदा है।
बैंक खाते से निकाले 3.32 लाख रुपए
इसके बाद पीड़ित ने जब अपना बैंक स्टेटमेंट चेक किया, तो पता चला कि साइबर अपराधियों ने बैंकिंग ऐप्स और ओटीपी का दुरुपयोग कर खाते से कुल 3.32 लाख रुपए निकाल लिए हैं। सांगानेर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
जयपुर में स्कूल जाती बच्ची को अगवा कर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
जयपुर को बच्चों के लिए मिला पहला डेडिकेटेड हार्ट सर्जरी सेंटर
जयपुर के वीवीआईपी इलाके में लूट, रिटायर्ड महिला कर्मचारी को बनाया निशाना
[…] जयपुर में मोबाइल चोरी के बाद साइबर ठगी… […]