जयपुर: शहर के सेज थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को एक सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों को शव दिखाई दिया, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
हत्या के बाद शव को फेंका गया सुनसान इलाके में
यह मामला जयपुर के नेवटा गांव का है जो सेज थाना क्षेत्र में आता है। बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे ग्रामीणों ने एक युवक का खून से लथपथ शव देखा। शव सुनसान स्थान पर पड़ा था। तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सेज थाने के सीआई उदय सिंह ने बताया कि युवक के शरीर पर कई जगह चाकू से वार किए गए थे। शरीर से खून निकल चुका था और काफी हद तक सूख चुका था। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक की हत्या लगभग 10 घंटे पहले की गई थी।
पुलिस का मानना है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और बाद में शव को यहां लाकर फेंका गया। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने युवक की तस्वीर आस-पास के इलाकों में लोगों को दिखाकर पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।
इसके साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हत्यारे का सुराग मिल सके। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बगरू मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी।
कोटा में बिजली कटौती का शेड्यूल जारी, कई कॉलोनियों में रहेगी सप्लाई बंद
जयपुर न्यूज: छात्रा से कैफे में रेप, आरोपी ने दी वीडियो वायरल की धमकी
भरतपुर के रूपबास में जगन्नाथजी की भव्य शोभायात्रा, जानकी विदाई के बाद इंद्र विमान से रवाना
[…] […]
[…] […]
[…] […]