जयपुर के हरमाड़ा इलाके से एक दुखद मामला सामने आया है जहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा 22 वर्षीय छात्र आत्महत्या का शिकार हो गया। युवक ने पहले अपने हाथ की नसें काटीं और फिर घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है।
ब्लेड से काटी कलाई
हरमाड़ा के शिवा नगर निवासी रोहन चौधरी, जो आर्मी से रिटायर्ड पिता शीशराम चौधरी का बेटा था कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। शनिवार रात खाना खाने के बाद वह अपने तीसरी मंजिल पर बने कमरे में गया। पुलिस के अनुसार, रोहन ने छत पर जाकर ब्लेड से अपनी कलाई की नसें काट लीं और इसके बाद घर की ऊपरी मंजिल से कूद गया।
तीसरी मंजिल से कूदा छात्र
रविवार सुबह, पास में रहने वाले अशोक यादव ने जब पड़ोसी के बंद घर की छत पर रोहन का शव देखा, तो उन्होंने तुरंत उसकी मां को सूचित किया। परिजन जब तक पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। घटनास्थल से एक मोबाइल फोन, ब्लेड और दीवारों पर खून के निशान मिले हैं। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि रोहन की मानसिक स्थिति को समझा जा सके।
पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला मानकर आगे की कार्रवाई कर रही है।पी
सीकर में गांजे की खेती का खुलासा, खेत में पेड़ों की आड़ में लगे थे 802 पौधे
जोधपुर में कर्ज से परेशान व्यापारी ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या