जयपुर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां विवाहिता भारती कंवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की जिंदगी में शादी के कुछ ही महीनों बाद तूफान आ गया था।
मृतका की मां ने पति पर दहेज की मांग, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।
इंस्टाग्राम स्टोरी ने दिया था संकेत, लेकिन कोई सुन न सका-
सुसाइड से ठीक पहले भारती ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल स्टोरी शेयर की थी। मां राजबाला के मुताबिक, स्टोरी देखने के बाद उन्होंने बेटी को कॉल किया लेकिन भारती ने फोन नहीं उठाया। थोड़ी देर बाद वह स्टोरी भी हट गई और अगली सुबह वह दर्दनाक खबर सामने आई— भारती अब इस दुनिया में नहीं रही।
पति के सोने के बाद लगाई फांसी, पड़ोसियों ने तोड़ा दरवाजा
पुलिस के अनुसार, घटना 19 जुलाई की रात की है। भारती अपने पति आकाश सिंह के साथ वैशाली नगर स्थित कोस्मो कॉलोनी में रह रही थी। दोनों एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करते थे।
रात को आकाश सो गया था और जब वह देर रात उठा तो भारती कमरे में नहीं मिली। एक कमरा अंदर से बंद था। जब बार-बार खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर भारती फंदे से लटकी हुई मिली।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर कांवटिया अस्पताल की मॉर्च्यूरी भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दहेज की मांग, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप-
भारती की मां राजबाला ने अपने दामाद आकाश सिंह के खिलाफ IPC की धारा 304B के तहत मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही आकाश बेटी से दहेज की मांग करने लगा था। वह नशे का आदी था और आए दिन भारती के साथ मारपीट करता था।
राजबाला के अनुसार –
“वह कहता था – अपने मां-बाप से जमीन-जायदाद लेकर आ, नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा। भारती कई बार फोन कर ये बातें हमें बताती थी। हम समझाने को कहते थे, लेकिन वो हर बार चुप रह जाती थी।”
पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर शुरू की जांच-
वैशाली नगर थाने के एसीपी आलोक गौतम ने बताया कि भारती कंवर की मौत के बाद उसकी मां की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के आधार पर पति आकाश सिंह के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। इंस्टाग्राम स्टोरी और कॉल डिटेल्स सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को जांच में शामिल किया जा रहा है।
क्या भारती को मिलेगा इंसाफ?
यह मामला सिर्फ एक लड़की की मौत नहीं, बल्कि उस सिस्टम पर सवाल है जो आज भी दहेज जैसी कुप्रथाओं को खत्म नहीं कर पाया। तीन साल पहले प्यार से शुरू हुई एक ज़िंदगी का ऐसा अंत – समाज के लिए एक चेतावनी है।
जयपुर न्यूज: जेल में सुसाइड, उम्रकैद काट रहे कैदी ने खत्म की जिंदगी
जोधपुर न्यूज़: डॉ. राकेश सुसाइड केस, इंसाफ की मांग; हड़ताल नहीं रुकी
[…] जयपुर में विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जा… […]
[…] जयपुर में विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जा… […]