Monday, October 6, 2025
Homeक्राइमजयपुर में स्कूटी सवार किशोर को रौंदकर भागा ट्रक ड्राइवर

जयपुर में स्कूटी सवार किशोर को रौंदकर भागा ट्रक ड्राइवर

जयपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर की जान चली गई। वह अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर घर लौट रहा था तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

सफान रिश्तेदार के साथ लौट रहा था घर

मृतक की पहचान सुभाष चौक क्षेत्र के मोहल्ला पन्नीग्रान निवासी सफान बैग के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम सफान अपने रिश्तेदार शरीक के साथ आमेर गया था। रात दोनों स्कूटी से घर लौट रहे थे। नई माता मंदिर के समीप पहुंचने पर पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी।

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार

टक्कर की वजह से शरीक उछलकर दूर जा गिरा और घायल हो गया, जबकि सफान ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल शरीक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

वहीं, मृतक के शव को एम्बुलेंस के जरिए एसएमएस अस्पताल की मोर्च्यूरी में भिजवाया गया। पुलिस ने सफान के चाचा की शिकायत पर अज्ञात ट्रक और उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जयपुर में काम पर निकला युवक दो दिन बाद मृत मिला, टैंपो में मिली लाश

जयपुर न्यूज़: सवाई मानसिंह स्टेडियम में 9.85 करोड़ की मरम्मत ढह गई पहली बारिश में, राजस्थान रॉयल्स को नोटिस

जयपुर में RAS अभ्यर्थी की मौत, स्ट्रीट लाइट पोल बना जानलेवा फंदा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!