जयपुर के पॉश इलाके बजाज नगर में एक दुखद हादसे में आरएएस की तैयारी कर रहा छात्र करंट की चपेट में आ गया। 23 वर्षीय विकास विश्नोई की मौत मूसलाधार बारिश के दौरान स्ट्रीट लाइट पोल से फैले करंट से हुई। घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें युवक करंट लगते ही बारिश के पानी में गिरता दिखाई दे रहा है।
तेज बारिश में करंट की चपेट में आया युवक
घटना सोमवार 28 जुलाई को शाम है। तेज बारिश के बीच विकास केंद्रीय विद्यालय-1 के सामने से गुजर रहा था। तभी एक स्ट्रीट लाइट पोल में फैले करंट की चपेट में आकर वह गिर पड़ा। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरा हुआ था जिससे करंट पूरे क्षेत्र में फैल गया था।
घटनास्थल के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि वह पोल के पास खड़ा था और अचानक गिर पड़ा।
बजाज नगर थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को युवक पानी में बहता हुआ दिखाई दिया। तुरंत उसे पुलिस वाहन से जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि उसके मोबाइल पर कॉल आने से उसकी पहचान हो पाई। कॉल करने वाले युवक ने खुद को विकास का दोस्त बताया और परिजनों का संपर्क नंबर दिया। मंगलवार को मृतक के मामा कैलाश विश्नोई और चाचा प्रकाश विश्नोई जयपुर पहुंचे।
परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि विकास की मौत स्ट्रीट लाइट पोल में फैले करंट के कारण हुई है। परिजनों के अनुसार घटनास्थल पर बिजली के तार भी खुले पड़े मिले थे और विकास के पैर पर जलने के निशान हैं जो करंट लगने की पुष्टि करते हैं।
विकास पिछले पांच साल से जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था वह बजाज नगर थाने के पीछे स्थित एक सरकारी क्वार्टर में अपने परिचित के साथ रह रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
जयपुर: माँ के बाहर जाते ही पिता ने डेढ़ साल की मासूम बेटी से किया रेप
जयपुर में ज्वेलरी शॉप पर धावा, 9 मिनट में उड़ाए लाखों के गहने
जयपुर में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के सुरक्षा कर्मी सड़क हादसे में घायल


