जयपुर के बजाज नगर इलाके में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मोबाइल स्नेचिंग के बाद बदमाशों ने भीड़ से बचने के लिए फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक दुकानदार को गोली लग गई, जिसे गंभीर हालत में SMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पूरी घटना ऐसे घटी–
शुक्रवार रात करीब 12 बजे गांधी नगर रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवती खड़ी थी। तभी एक स्विफ्ट कार में सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और युवती का मोबाइल छीनकर भाग गए। युवती ने साहस दिखाते हुए अपने एक साथी युवक के साथ बदमाशों का पीछा करना शुरू किया।
बदमाशों की कार जैसे ही टोंक पुलिया के नीचे वाली रोड पर पहुंची, आगे रास्ता ब्लॉक था, इसलिए उन्होंने कार रोक दी। पीछा कर रही युवती और उसका साथी भी मौके पर पहुंच गए और मदद के लिए शोर मचाने लगे। हंगामा सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश करने लगे।
गोली लगने से दुकानदार घायल-
पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने देसी कट्टा निकाल कर भीड़ पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली बरकत नगर निवासी फिरोज को लगी, जो पास ही स्थित गट्टे वाले बाबा की दरगाह के पास प्रसाद की दुकान लगाता है। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस की कार्रवाई-
सूचना मिलते ही बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल फिरोज को तुरंत SMS हॉस्पिटल भिजवाया गया। पुलिस ने बदमाशों की छोड़ी हुई स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया है।
ACP मालवीय नगर, आदित्य पूनिया ने बताया कि कार का रजिस्ट्रेशन नंबर और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।
जयपुर न्यूज: बारिश के बीच घर लौटते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत
जयपुर न्यूज: छात्रा से कैफे में रेप, आरोपी ने दी वीडियो वायरल की धमकी