जयपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ दोस्ती कर बहलाने-फुसलाने और फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाकर शारीरिक शोषण किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोस्ती के बहाने फंसाया
खोह नागोरियान इलाके की रहने वाली महिला ने मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय पहले उसकी नाबालिग बेटी की पहचान एक युवक से हुई थी। बातचीत के दौरान युवक ने उससे नजदीकी बढ़ाई और दोस्ती कर ली।
शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण
17 मार्च को आरोपी ने लड़की को बहाने से बुलाया और फिर धोखे से अपने घर ले गया। वहां उसे जबरन रोका गया और विरोध करने पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपी के घरवालों से बातचीत कर समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हाल ही में लड़की को फिर से धमकाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की। इसके बाद पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दी, जिस पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी संग्राम सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच जारी है।
जयपुर में विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान, दहेज प्रताड़ना में पति पर हत्या का केस दर्ज
जयपुर से गहलोत का वार, दबाव में थे उपराष्ट्रपति, इस्तीफा रहस्य से भरा
सीकर में पिक्चर ट्यूब से करोड़ों दिलाने का लालच देकर 11 लाख की ठगी