Friday, July 25, 2025
Homeराजस्थानजयपुर: सड़क पर मिला मांस का टुकड़ा, फैली अफवाह से मचा हंगामा,...

जयपुर: सड़क पर मिला मांस का टुकड़ा, फैली अफवाह से मचा हंगामा, पुलिस ने शांत कराया मामला

जयपुर। झालानियों का रास्ता क्षेत्र में बुधवार रात सड़क पर मांस का टुकड़ा दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों में रोष फैल गया।

मांस के टुकड़े को देखकर राहगीर रुकने लगे और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि यह गोकशी का मामला हो सकता है। विरोध के चलते क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई, जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

क्या हुआ था घटनास्थल पर

रात करीब 9 बजे अजमेरी गेट से छोटी चौपड़ के बीच स्थित झालानियों का रास्ता क्षेत्र में सड़क के बीचोंबीच मांस का एक टुकड़ा पड़ा दिखाई दिया। इसे देखकर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी। थोड़ी ही देर में यह सूचना फैल गई कि किसी ने जानबूझकर मांस का टुकड़ा यहां फेंका है, जिससे माहौल गरमा गया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि गोकशी कर जानबूझकर धार्मिक भावना भड़काने के उद्देश्य से मांस का टुकड़ा रोड पर फेंका गया है। इसके बाद मौके पर संगठनों के लोग पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जांच में सामने आई सच्चाई

स्थिति को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। जांच में सामने आया कि एक ई-रिक्शा के पीछे मेडिकल वेस्ट से भरी थैली अटकी हुई थी, जो सड़क पर गिर गई थी। इसके कुछ ही देर बाद नगर निगम की ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां से गुजरी और उसने गिरा हुआ कचरा उठाकर वाहन में डालने का प्रयास किया।

इस प्रक्रिया में थैली से मांस जैसा टुकड़ा बाहर गिर गया, जो सड़क पर दिखाई देने लगा। इसी मांस के टुकड़े को देखकर लोग आक्रोशित हो गए।

पुलिस की कार्रवाई – प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने तत्काल स्थिति संभाली और लोगों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देकर शांत किया। SHO महावीर यादव ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत ली गई है और मेडिकल वेस्ट थैली के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में गोकशी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। संभवत: यह कोई मेडिकल बायोवेस्ट हो सकता है जो ई-रिक्शा से गिरा और भ्रम का कारण बना। पुलिस CCTV फुटेज और नगर निगम के रिकॉर्ड के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह वेस्ट कहां से लाया गया था।

जयपुर में जमीन के सौदे पर इनकम टैक्स की रेड, सैनी प्रॉपर्टी पर कार्रवाई

जयपुर न्यूज: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में भारी विरोध प्रदर्शन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!