जयपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल टेलर मर्डर केस को लेकर केंद्र सरकार और एनआईए पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य हत्या को तीन साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हुई और ना ही दोषियों को सजा मिल पाई है।
गहलोत ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, केंद्रीय गृह मंत्री आज जयपुर में हैं। विधानसभा चुनावों से पहले हर भाजपा रैली में आपने कन्हैयालाल केस का नाम लेकर वोट मांगे थे। अब जब तीन साल हो गए, तब भी NIA अदालत में दोषियों को सजा नहीं हुई है। यहां तक कि गवाहों के बयान तक पूरे नहीं हो सके।
भाजपा पर गंभीर आरोप-
गहलोत ने यह भी दावा किया कि इस केस में पकड़े गए आरोपियों का संबंध भाजपा से था, फिर भी एनआईए ने रातोंरात केस अपने हाथ में ले लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने इस केस में मुआवजे को लेकर भी झूठ फैलाया और 5 लाख बनाम 50 लाख रुपए का झूठा नैरेटिव खड़ा किया, जो कांग्रेस सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने में सबसे बड़ा कारण बना।
कन्हैयालाल केस कांग्रेस सरकार जाने की सबसे बड़ी वजह बना-
पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि कन्हैयालाल केस और उसके बाद खड़ा किया गया गलत प्रचार उनकी सरकार गिरने की बड़ी वजह बना। उन्होंने कहा, हमने उस समय 50 लाख रुपए का मुआवजा और दोनों बेटों को नौकरी दी थी, लेकिन भाजपा ने इसे भेदभाव के रूप में पेश किया।
NIA की धीमी जांच पर उठे सवाल-
गहलोत ने NIA अदालत की स्थिति पर भी सवाल खड़े किए, कहा कि यहां तक कि NIA अदालत में नियमित जज तक नहीं है। तीन साल में सिर्फ गवाहों के बयान भी पूरे नहीं हो सके। गृह मंत्री को प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय कब मिलेगा।
उदयपुर फाइल्स’ से फिर सुर्खियों में केस-
गौरतलब है कि हाल ही में बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है, जिसके चलते यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। कन्हैयालाल टेलर की तालिबानी अंदाज में की गई हत्या का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में गुस्सा फूट पड़ा था।
जयपुर न्यूज: बारिश के बीच घर लौटते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत
जयपुर न्यूज: छात्रा से कैफे में रेप, आरोपी ने दी वीडियो वायरल की धमकी